खेल
25-Jan-2026
...


- पैड पहनते वीडियो ने बढ़ाया उत्साह नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे बड़े चेहरों में शामिल महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारियों की शुरुआत कर दी है। शनिवार को सोशल मीडिया पर धोनी का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह पैड पहनते और बल्लेबाजी के लिए तैयार होते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है, जिसने क्रिकेट फैंस के बीच एक बार फिर उत्साह की लहर दौड़ा दी है। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा साझा किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, “देखो कौन वापस आ गया है। वीडियो में धोनी का शांत लेकिन आत्मविश्वास से भरा अंदाज दिखाई दे रहा है, जिसे देखकर फैंस एक बार फिर उन्हें मैदान पर देखने को लेकर रोमांचित हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद धोनी अब सिर्फ आईपीएल में ही खेलते नजर आते हैं, लेकिन उनकी मौजूदगी ही टूर्नामेंट की चमक को कई गुना बढ़ा देती है। एमएस धोनी ने दिसंबर 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और अपनी कप्तानी में भारत को तीनों फॉर्मेट में ऐतिहासिक सफलताएं दिलाईं। टी20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 की जीत भारतीय क्रिकेट इतिहास के सुनहरे पलों में शामिल हैं। 15 अगस्त 2020 को जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, तो यह पल करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद भावुक रहा। आईपीएल में धोनी का सफर भी उतना ही शानदार रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उन्होंने कई यादगार जीत दिलाईं और टीम को पांच बार खिताब जिताया। हालांकि पिछला सीजन सीएसके के लिए बेहद निराशाजनक रहा था। टीम पॉइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर रही और 14 मैचों में सिर्फ चार जीत ही हासिल कर सकी। आईपीएल 2025 में धोनी का प्रदर्शन भी उनके कद के मुताबिक नहीं रहा। उन्होंने 13 पारियों में 196 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 24.50 और स्ट्राइक रेट 135.17 रहा। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 30 रन था। ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने पर धोनी ने एक बार फिर टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। अब आईपीएल 2026 को लेकर उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने पुष्टि की है कि धोनी आगामी सीजन में खेलते नजर आएंगे, जो उनका 17वां आईपीएल सीजन होगा। माना जा रहा है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन भी हो सकता है, ऐसे में सीएसके छठी ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ शानदार फॉर्म में हैं और धोनी का अनुभव टीम के लिए एक मजबूत सहारा साबित हो सकता है। आईपीएल इतिहास में एमएस धोनी का रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 278 मैचों में 242 पारियों में 5,439 रन बनाए हैं। उनका औसत 38.80 और स्ट्राइक रेट 137.45 रहा है। इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक जड़े, जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 84 रन रहा। भले ही उन्होंने आईपीएल में कभी शतक न लगाया हो, लेकिन फिनिशर के तौर पर उनकी भूमिका और दबाव में मैच पलटने की क्षमता आज भी बेजोड़ मानी जाती है। डेविड/ईएमएस 25 जनवरी 2026