ट्रेंडिंग
25-Jan-2026
...


- गो-रक्षा के मुद्दे पर बोले शंकराचार्य - शिविर में घुसपैठ की कोशिश प्रयागराज (ईएमएस)। प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन के बीच बीते सात दिनों से चला आ रहा विवाद शनिवार रात और गहरा गया, जब कुछ युवकों ने उनके शिविर में घुसने की कोशिश की। इस घटना पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए शंकराचार्य ने कहा कि उन पर हमला इसलिए हो रहा है, क्योंकि वे गो-रक्षा की बात कर रहे हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “कितना भी परेशान कर लो, मैं पीछे नहीं हटूंगा। जितना जुल्म होगा, उतनी मजबूती से अपने कदम बढ़ाऊंगा।” शनिवार रात ‘कट्टर सनातनी सेना’ नामक संगठन से जुड़े 8 से 10 युवक भगवा झंडे लेकर शिविर के पास पहुंचे और ‘योगी जिंदाबाद’ व ‘आई लव बुलडोजर बाबा’ जैसे नारे लगाने लगे। आरोप है कि युवकों ने शिविर में घुसने की कोशिश की और शंकराचार्य के शिष्यों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। करीब 15 मिनट तक हंगामा चलता रहा। घटना के बाद शंकराचार्य के शिष्यों ने शिविर के चारों ओर सुरक्षा बढ़ा दी और रास्ते बंद कर दिए। शिविर प्रभारी ने थाने में शिकायत देते हुए असामाजिक तत्वों पर लाठी-डंडों के साथ जबरन घुसने का आरोप लगाया और शंकराचार्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। इधर, अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने बयान दिया है कि अविमुक्तेश्वरानंद समाजवादी पार्टी की ओर झुक रहे हैं, जिससे विवाद को राजनीतिक रंग मिलने लगा है।