25-Jan-2026
...


-लालू यादव की बेटी रोहिणी ने बिना नाम लिए वर्तमान नेतृत्व पर लगाए गंभीर आरोप पटना,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद लालू यादव के परिवार में खींचतान एक बार फिर उभर कर सामने आ गई है। अब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिना किसी का नाम लिए सोशल मीडिया पर पार्टी के वर्तमान नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने लालूवाद की रक्षा और पार्टी की मौजूदा बदहाली के लिए जिम्मेदार लोगों पर सवाल उठाते हुए, फासीवादी ताकतों द्वारा भेजे गए घुसपैठियों का जिक्र किया है। रोहिणी का यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है, जब रविवार को पटना में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक होने वाली है, जिसमें तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहिणी आचार्य ने बिना किसी का नाम लिए एक्स पर पोस्ट में कहा कि जो सही मायनों में लालूवादी होगा, जिस किसी ने भी लालू द्वारा, हाशिए पर खड़ी आबादी-वंचितों के हितों के लिए मजबूती से लड़ने वाली, खड़ी की गई पार्टी के लिए निस्वार्थ भाव से संघर्ष किया होगा। रोहिणी ने लालू यादव द्वारा सामाजिक-आर्थिक न्याय के लिए किए गए सतत संघर्ष एवं प्रयासों का गौरवबोध होगा, जिसे लालूजी की राजनीतिक विरासत व विचारधारा को गर्व के साथ आगे ले जाने की परवाह होगी, वो अवश्य ही पार्टी की मौजूदा बदहाली के लिए जिम्मेदार लोगों से सवाल करेगा और ऐसे लोगों की संदिग्ध-संदेहास्पद भूमिका के खिलाफ अंजाम की परवाह किए बिना अपनी आवाज उठाएगा। रोहिणी ने पार्टी की मौजूदा स्थिति को कड़वी, चिंताजनक एवं दुखद सच्चाई बताते हुए कहा कि आज जनता के हक की लड़ाई लड़ने के लिए जानी जाने वाली, जन-जन की पार्टी की असली कमान फासीवादी विरोधियों के द्वारा भेजे गए वैसे घुसपैठियों-साजिशकर्ताओं के हाथों में है, जिन्हें लालूवाद को तहस-नहस करने के उद्देश्य के साथ भेजा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक रोहिणी ने पार्टी के जिम्मेदार नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि नेतृत्व की जिम्मेदारी संभाल रहे लोगों को सवालों से भागने, सवालों से बचने, जवाब देने से मुंह चुराने, तार्किक-तथ्यात्मक जवाब देने की बजाए भ्रम फैलाने, लालूवाद व पार्टी की हित की बात करने वालों के साथ दुर्व्यवहार, अभद्र आचरण, अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने की बजाए अपने गिरेबान में झांकना होगा और अगर वह चुप्पी साधता है, तो उस पर साजिश करने वाले गिरोह के साथ मिलीभगत का दोष व आरोप स्वतः ही साबित होता है। बता दें पटना में रविवार को आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में तेजस्वी यादव को आरजेडी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। बैठक की अध्यक्षता लालू प्रसाद यादव कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में देश की वर्तमान स्थिति के साथ-साथ आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी 85 सदस्य शामिल होंगे, जबकि विशेष आमंत्रित सदस्यों को मिलाकर कुल संख्या 200 से अधिक होगी। सिराज/ईएमएस 25जनवरी26 ---------------------------------