क्षेत्रीय
25-Jan-2026
...


- 4 लाख से अधिक का माल जब्त जबलपुर, ईएमएस। पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्र ाइम ब्रांच निरीक्षक शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने भरतीपुर के रहने वाले युवक को 4 लाख रुपए कीमत की करीब 40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफतार किया है। पुलिस ने स्मैक जब्त करते हुए मादक पदार्थ के सौदागर पर एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर अन्य स्त्रोतों की पड़ताल आरंभ कर दी है। माढोताल पुलिस का कहना है कि वे मादक पदार्थों के बड़े आपूर्तिकर्ताओ का पता लगाने और शहर में मुख्य वितरण बिंदुओं का पता लगाने के उद्देश्य से फिलहाल पूछताछ चल रही है। पुलिस ने बताया कि ऋ षभ उर्फ बाबू सोनकर 23 साल निवासी बड़ी ओमती पेशकारी स्कूल के पास भरतीपुर को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए पकड़ा गया है। तलाशी दौरान ऋ षभ उर्फ बाबू सोनकर के कब्जे से करीब 40 स्मैक जप्त की गई है। बाबू सोनकर कहां से स्मैक लेकर आया है, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। तस्कर को स्मैक के साथ पकड़ने में एएसआई नरेश पासी, अखिलेख पांडे, राजेश पांडे, रूस्तम अली, गोविंद राय सहित अन्य की भूमिका रही है। .../ 25 जनवरी /2026