क्षेत्रीय
25-Jan-2026
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तरदा में एक युवक की फांसी के फंदे पर लटकती हुई लाश मिली है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पुलिस पहुंच जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार ग्राम तरदा निवासी सुबह लगभग 4 बजे घर से निकले थे। लगभग दो घंटे बाद ग्रामीणों ने उन्हें गांव के पास एक पेड़ पर फांसी पर लटके हुए देखा। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। 25 जनवरी / मित्तल