तीसरे बेटे को सौंपी ईरान की कमान तेहरान(ईएमएस)। ईरान और अमेरिका के बीच टकराव की आशंका एक बार फिर गहराती नजर आ रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई को तेहरान में एक विशेष अंडरग्राउंड शेल्टर में शिफ्ट कर दिया गया है। रिपोर्ट में सरकार के करीबी दो सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि वरिष्ठ सैन्य और सुरक्षा अधिकारियों ने संभावित अमेरिकी हमले के खतरे को लेकर खतरे का स्तर बढ़ा हुआ आंका है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। इस बीच खामेनेई ने अपने एक बेटे को कार्यकारी कमान सौंप दिया है। ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार यह अंडरग्राउंड सुविधा एक अत्यधिक सुरक्षित और मजबूत ठिकाना है, जिसमें आपस में जुड़े कई सुरंगनुमा रास्ते मौजूद हैं। सूत्रों ने यह भी दावा किया कि खामेनेई के तीसरे बेटे मसूद खामेनेई फिलहाल सुप्रीम लीडर के कार्यालय के दैनिक संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और वही सरकार की कार्यकारी शाखाओं के साथ मुख्य संपर्क का माध्यम बने हुए हैं। ईरान ने भी अमेरिका को दी है चेतावनी वहीं ईरान ने कड़ा रुख अपनाया है। ईरानी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि किसी भी तरह का सैन्य हमला, चाहे वह सीमित ही क्यों न हो, उसे ऑल-आउट वॉर माना जाएगा। इसके साथ ही ईरान ने अपनी सेनाओं को हाई अलर्ट पर रखा है। खामेनेई के अंडरग्राउंड शेल्टर में जाने की खबर को इसी बढ़ते खतरे के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। विनोद उपाध्याय / 25 जनवरी, 2026