मुंबई(ईएमएस)। फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और उनकी बेटी कृष्णा भट्ट के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। पुणे के फिल्म फाइनेंसर शिवराज पृथ्वीराज खावड़े ने आरोप लगाया है कि दोनों ने उनसे 13.5 करोड़ रुपए की ठगी की है। शिकायत में कहा गया कि विक्रम भट्ट ने साल 2021 में खावड़े को अपने आने वाले फिल्म प्रोजेक्ट्स में निवेश के लिए राजी किया और जल्दी रिटर्न का वादा किया। उन्होंने कुल 13.50 करोड़ रुपए ले लिए, लेकिन तय समय गुजरने के बाद भी न तो पैसा वापस किया गया और न ही कोई मुनाफा दिया गया। इस मामले में वर्सोवा पुलिस स्टेशन में विक्रम भट्ट और कृष्णा भट्ट के खिलाफ आईपीएस की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। चूंकि मामला 2021 का है, इसलिए यह केस आईपीएस के तहत दर्ज किया गया है। विनोद उपाध्याय / 25 जनवरी, 2026