क्षेत्रीय
26-Jan-2026
...


भोपाल (ईएमएस)। 77वें गणतंत्र दिवस पर भारतीय रेडक्रास सोसायटी मध्यप्रदेश राज्य शाखा के चिकित्सालय प्रांगण में चेयरमैन डॉ. श्याम सिंह कुमरे, आईएएस (से.नि.) ने जनरल सेक्रेटरी रामेन्द्र सिंह के साथ ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। चेयरमैन डॉ. श्याम सिंह कुमरे एवं जनरल सेक्रेटरी रामेन्द्र संह ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। रेडक्रास के अधिकारियों-कर्मचारियों और मरीजों को मिष्ठान वितरित किया। इस अवसर पर चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. डी.पी, अग्रवाल, सहायक चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. एस.सी. शर्मा एवं अन्य चिकित्सकगणों के अलावा समस्त रेडक्रॉस स्टॉफ उपस्थित था।