क्षेत्रीय
26-Jan-2026
...


राज्यामंत्री, नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने फहराया तिरंगा, परेड की सलामी ली मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया नर्मदापुरम(ईएमएस)। जिले में 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में राज्यजमंत्री, लोक स्वाउस्य् ग एवं चिकित्सां शिक्षा विभाग म.प्र. शासन नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने झंडा वंदन कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। राज्य मंत्री, श्री नरेन्द्रय शिवाजी पटेल ने मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के पश्चात गुब्बारे हवा में मुक्त विचरण के लिए छोड़े। तत्पश्चात परेड दलो द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया। राज्य मंत्री, श्री पटेल ने परेड दल नायकों से परिचय प्राप्तप किया। इसके पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोक तंत्र सेनानियों के परिजनों का शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। मुख्य समारोह में विधायक नर्मदापुरम डॉ. सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह, जिला पंचायत अध्य क्ष श्रीमती राधा सुधीर पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति नीतू महेन्द्र यादव, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, म.प्र. तैराकी संघ के अध्यमक्ष पीयूष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नसर कृष्णट गोपाल तिवारी, पुलिस महानिरीक्षक मिथलेश कुमार शुक्लार, डीआईजी प्रशांत खरे, पुलिस अधिक्षक साई कृष्ण एस थोटा, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन, अपर कलेक्टतर राजीव रंजन पाण्डे , सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डीपीसी राजेश जायसवाल और आशुतोष शर्मा ने किया। कार्यक्रम में एकरुपता के साथ 500 स्कूली बच्चों ने शानदार पीटी का प्रदर्शन किया। परेड दलों ने किया आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन मुख्य समारोह में जिला पुलिस बल पुरूष प्लारटून, जिला पुलिस महिला प्ला टून, एसएएफ 17वीं वाहिनी प्लाकटून, 13वीं एमपी बटालियन सीनियर डिवीजन प्लालटून, 5वीं एमपी गर्ल्स बंटालियन सीनियर विंग गर्ल्सम प्लापटून, 13वीं एमपी बंटालियन जूनियर डिवीजन प्लागटून, जिला होमगार्ड गार्ड, शोर्य दल एवं बैंड दल ने आकर्षक मार्च पास्टय का प्रदर्शन किया। स्कूाली बच्चों् ने सांस्कृैतिक कार्यक्रम के अंतर्गत अपने नृत्यर से बिखैरी इंद्रधनुषी छटा गणतंत्र दिवस के मुख्ये समारोह में 06 स्कूगल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृातिक कार्यक्रमों के तहत आकर्षक नृत्यत की प्रस्तु‍ति दी। सभी स्कूरलों के बच्चों के नृत्यत ने इंद्रधनुषी छटा बिखैरी जिसे देखकर दर्शकगण आंनद से भर गए। शासकीय हाई स्कू।ल भरगदा के बच्चोंे ने ‘’जयती जयती मां भारतम’’ पर अद्भुत और शानदार नृत्यई की प्रस्तुाति दी। शासकीय सांदीपनी उच्च्तर माध्य मिक विद्यालय पवारखेडा की 120 छात्राओं ने ‘’सुनो गोर से दुनिया वालो बुरी नजर ना हम पर डालो’’ पर आर्कषक नृत्यर की प्रस्तुछति दी, जिसे देखकर सभी ने नृत्य की सराहना की। यह नृत्यय देश के नौजवानों पर आधारित था। सेमेरिटन्स‍ सीनीयर सेकेण्डजरी स्कूेल के 116 छात्र छात्राओं ने ‘’आजाद रहे आजाद रहे तिरंगा’’ के गीत पर सामूहिक नृत्यड की प्रस्तु‍ति दी। शासकीय उच्चरतर माध्य मिक विद्यालय जुमेराती की छात्राओं ने ‘’ देखो आसमान सूरज निकल रहा है मेरा देश बदल रहा’’ पर रंगारंग नृत्यी की प्रस्तु‘ति दी। शांति निकेतन सीनियर सेकेण्ड री स्कू’ल के 82 छात्र-छात्राओं ने ‘’जागो की अब 03 रंगो से सजा है आसमान’’ पर सामूहिक नृत्यन की प्रस्तुडति दी। सेंट चार्ल्स2 सीनियर सेकेण्ड री स्कू ल के छात्र – छात्राओं ने ‘’गांधी जी के नमक सत्यादग्रह पर आधारित लोक नृत्य् की प्रस्तु ति दी, जिसकी सभी ने सराहना की। आकर्षक झाकियों के माध्यूम से विभिन्नस विभागों ने अपनी योजनाओं को प्रदर्शित किया पुलिस परेड ग्राउण्डस में आयोजित मुख्यन समारोह में जिन विभागों ने अपने अपने विभाग की झांकी निकाली उन सब झांकियों में अपनी योजनाओं को प्रदर्शित किया था। आयुष विभाग की झांकियों ने बीमार नही रहा लाचार हो रहा उपचार की थीम को प्रदर्शित किया। स्कूाली शिक्षा विभाग की झांकी ने आत्मर रक्षा प्रशिक्षण एवं व्यीवसायिक शिक्षा को दर्शित किया गया था। रेशम विभाग ने अपनी झांकी में शहतूत पौधरोपण धागाकरण, एवं नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत रेशम पालन से लखपति बनी दीदीयों का प्रस्तु तिकरण किया। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्कररण विभाग ने आत्मन निर्भर भारत को अपनी झांकी के माध्यरम से दर्शित किया। महिला एवं बाल विकास विभाग ने लाडली बहना योजना से सशक्त हो रही महिलाओं को अपनी झांकी के माध्यलम से प्रदर्शित किया। लोक सेवा प्रबंधन विभाग ने नागरिक सुविधा हमारी प्राथमिकता एवं 48 विभागों की 735 सेवाओं को दर्शित किया। कृषि विभाग की झांकी में विकसित भारत, समृद्ध भारत एवं मृदा परिक्षण प्रयोग शाला को प्रदर्शन किया था। ढोल नगाडों के बीच निकली उनकी झांकी ने सभी का ध्या न अपनी ओर आकर्षित कराया। केन्द्रीाय जेल विभाग ने बंदी पुर्नवास एवं कौशल विकास, सूक्ष्मे लघू और मध्य म विभाग ने विकसित भारत की नई उडान, पशु पालन विभाग ने दुग्धश समृद्धि के 03 आधार नस्ल सुधार, पोषण और स्वाडस्य्ग , जिला पंचायत ने लाडली लखपति दीदी की आत्म् निर्भरता, प्राकृतिक खेती, उन्न त पशु पालन एवं सूक्ष्मन उद्योग को अपनी झांकी में दर्शित किया। लोक निर्माण विभाग ने बेहतर सडके, मजबूत पुल, समृद्ध म.प्र. को तथा जिला खाद्य विभाग चलित प्रयोग शाला एवं मिलावट की जांच को दर्शित किया था। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को किया गया सम्मानित राज्यअमंत्री, श्री नरेन्द्रय शिवाजी पटेल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मायनित किया। सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती ज्योाति साहू, जिला प्रबंधक आदित्यत शर्मा, जिला पर्यटन प्रबंधक मनोज ठाकुर, सचिव हरपालपुर विनोद पुरी गोस्वाआमी, ब्लाकक समन्वययक राम कुमार गौर, सचिव लीलाधर पटेल, संतोष कुमार साहू, हितेश तोमर, गा्रम रोजगार सहायक सुनील रघुवंशी, श्या म कुमार चौरे सहित अनेक पुलिस कर्मियों, अधिकारी एवं कर्मचारियो को उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। परेड में जिला पुलिस महिला प्लासटून एवं सांस्कृेति कार्यक्रम में शा. हाय. स्कूचल भरगदा को एवं झांकी में कृषि विभाग को प्रथम पुरूस्कापर राज्य्मंत्री, नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने मुख्य. समारोह में उत्कृकष्टू परेड का प्रदर्शन करने पर जिला पुलिस महिला बल प्लायटून को प्रथम, जिला पुलिस पुरूष प्लाखटून को द्वितीय तथा 13 एमपी बटालियन सीनियर डिवीजन प्लारटून नर्मदापुरम को तृतीय पुरूस्कालर प्रदान किया। सांस्कृनतिक कार्यक्रम के तहत मनमोहन नृत्य प्रस्तुुत करने पर शासकीय हाई स्कूदल भरगदा जनजातीय कार्य विभाग को प्रथम, सेंट चार्ल्सु सीनीयर सेकेण्डीरी स्कूकल को द्वितीय तथा शा. सांदीपनी उ.मा.वि. पवारखेडा को तृतीय पुरूस्कातर प्रदान किया गया। झांकी में कृषि विभाग को प्रथम एवं जिला शिक्षा विभाग को द्वितीय तथा जिला पंचायत नर्मदापुरम को तृतीय पुरूस्कांर प्रदान किया गया।