-चालक पर केस दर्ज, नाबालिगों को परिजनों के सुपुर्द भोपाल (ईएमएस)। राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड पर स्टंटबाजी करना सात युवाओं और किशोरों को भारी पड़ गया। एक ही स्प्लेंडर बाइक पर सात लोगों को बैठाकर खतरनाक स्टंट दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो तलैया पुलिस हरकत में आ गई। जांच के बाद पुलिस ने बाइक जब्त कर ली, चालक के खिलाफ केस दर्ज किया और सभी युवकों को थाने लाकर सार्वजनिक तौर पर उठक-बैठक लगवाकर सबक सिखाया। घटना 21 जनवरी की दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है। गौहर महल–रेतघाट इलाके के वीआईपी रोड पर एक स्प्लेंडर बाइक पर सात युवक सवार होकर लापरवाही से वाहन चलाते और स्टंट करते नजर आए। राहगीरों ने इस नजारे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद थाना तलैया में अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहे चेहरों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर युवकों की पहचान की गई। जांच में सामने आया कि बाइक चालक आदिल था, जबकि उसके साथ सईद, समीर और चार नाबालिग बालक सवार थे। पुलिस ने सभी को थाने बुलाकर पूछताछ की। बाइक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और यातायात नियमों के उल्लंघन की धाराओं में वैधानिक कार्रवाई की गई। वहीं, नाबालिग पाए गए चारों किशोरों को समझाइश देकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। थाना प्रभारी दीपक डहेरिया ने बताया कि इस तरह की स्टंटबाजी न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि जानलेवा हादसों का कारण भी बन सकती है। पुलिस ने युवकों से उठक-बैठक लगवाकर चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी गलती दोहराई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।