कानपुर (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के कानपुर में मकनपुर मेले में एक घोड़े की बोली 60 लाख रुपए की लगी है। इस घोड़े का नाम सम्राट है। सफेद रंग और जय मंगल नस्ल के इस घोड़े की खूबसूरती देखने के लिए भीड़ लग जाती है। यह घोड़ा पंजाब से लाया गया है। इस घोड़े की कीमत अभी तक 60 लाख रूपये लग चुकी है। घोड़े का मालिक सर्वदा मिश्रा इस घोड़े को 1 करोड़ 25 लाख से कम में बेचने तैयार नहीं है। जिसके कारण यह घोड़ा मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अभी तक इसका कोई खरीददार नहीं मिला है। एसजे / 26 जनवरी 26