ग्वालियर ( ईएमएस ) | जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित हुए मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर 26 जनवरी को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत आयोजित हुए विशेष भोज में शामिल हुए। उन्होंने कम्पू खेल परिसर के सामने एवं हजार बिस्तर अस्पताल के बगल में स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के साथ बैठकर सुरूचिपूर्ण भोज का आनंद लिया। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत आयोजित हुए सुरूचिपूर्ण भोज में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश जाटव व उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सिंह, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारी एवं स्कूली बच्चे शामिल हुए। स्कूली बच्चों को बस्ते व यूनीफॉर्म सौंपी विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मध्यान्ह भोजन के पश्चात स्कूल के बच्चों को बस्ते (बैग) व गणवेश सौंपे। नया बस्ता पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे।