क्षेत्रीय
26-Jan-2026
...


ब्यावरा (ईएमएस ) नगर में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह पब्लिक स्पोर्ट क्लब परिसर में सम्मानजनक गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित किया गया। इस आयोजन में नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों नागरिक, विद्यार्थी, शिक्षक, जनप्रतिनिधि और गणमान्यजन शामिल हुए। पूरे मैदान को तिरंगे झंडों, रंग-बिरंगी सजावट और आकर्षक मंच व्यवस्था से सजाया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष राधाबाई गुर्जर ने ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ किया। इस दौरान सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया, जिसमें संविधान की मर्यादा, राष्ट्रीय एकता और प्रदेश के विकास के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया गया। ध्वजारोहण के बाद एनसीसी की टुकड़ी ने अनुशासित परेड कर सलामी दी। समारोह में शासकीय और निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इनमें देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, लोकनृत्य और नाट्य मंचन शामिल थे। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम आतंकी हमले पर आधारित प्रस्तुतियों के माध्यम से शहीदों के बलिदान और भारतीय सेना के शौर्य को दर्शाया गया। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय कर्मचारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह में लगभग 10 हजार लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष लीला देवी कुशवाहा, पूर्व राज्य मंत्री बद्रीलाल यादव, पूर्व विधायक रामचंद्र दांगी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसवंत गुर्जर और एसडीएम गोविंद कुमार दुबे सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। समारोह देशभक्ति, एकता और गौरव के संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।-निखिल कुमार (ब्यावरा)26/1/2026