क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) | भारतीय गरिमा के शीर्ष उत्सव गणतंत्र दिवस पर ओहदपुर की सुरम्य पहाड़ी पर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सभी शासकीय सेवकों को 77 वे गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दीं। साथ ही सभी से कहा कि सकारात्मक होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। आम जन के साथ शासकीय सेवक का व्यवहार सहज व संवेदनशील होना चाहिए।