अंतर्राष्ट्रीय
सिंगापुर,(ईएमएस)। भारतीय उच्चायुक्त डॉ. शिल्पक अंबुले ने सिंगापुर दूतावास में भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ 77वां गणतंत्र दिवस मनाया। डॉ. अंबुले ने राष्ट्रपति का भाषण पढ़ा और इस कार्यक्रम में आए समुदाय सैकड़ों सदस्यों को बधाई दी। भारतीय स्कूलों के छात्रों ने पारंपरिक संगीत पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए और समारोह के दौरान देशभक्ति के गीत बजाए गए। मेहमानों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इन प्रस्तुतियों की तारीफ की। सिंगापुर में अगले सप्ताह होने वाले ‘एयर शो’ के लिए यहां आए सारंग हेलीकॉप्टर दस्ते के सदस्यों ने दूतावास में आयोजित इस समारोह में भारतीय समुदाय के साथ भाग लिया। सिराज/ईएमएस 26जनवरी26