मनोरंजन
27-Jan-2026
...


मुंबई (ईएमएस)। अपनी नई वेब सीरीज़ ‘दलदल’में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर पहली बार एक पुलिस अफ़सर का किरदार निभा रही हैं। अभिनेत्री डीसीपी रीटा फरेरा की भूमिका में दिखाई देंगी। अपने काम को लेकर गंभीर रीटा किसी तरह का दिखावा नहीं करती। भूमि के अनुसार, यह किरदार बाहरी तौर पर भले ही शांत लगे, लेकिन अंदर से काफी मजबूत और जटिल है। भुमि पेडनेकर का कहना है कि उन्हें हमेशा ऐसे किरदारों की तलाश रहती है, जो बिल्कुल परफेक्ट न हों, बल्कि असली ज़िंदगी के इंसानों की तरह खामियों से भरे हों। उनके मुताबिक, वह अपने किरदारों को आसान, सुंदर या आकर्षक दिखाने की कोशिश नहीं करतीं। बल्कि वह चाहती हैं कि किरदार जैसा है, वैसा ही पर्दे पर दिखाई दे। ‘दलदल’ में रीटा फरेरा का किरदार भी इसी सोच को दर्शाता है, जो अपनी कमजोरियों और उलझनों के साथ आगे बढ़ती है। सीरीज़ में रीटा फरेरा एक ऐसे पुलिस सिस्टम का हिस्सा है, जहां पुरुषों का वर्चस्व है। इस माहौल में वह बिना शोर मचाए, बिना आक्रामक हुए अपने फैसले लेती है। भूमि बताती हैं कि रीटा अपनी भावनाएं ज़ाहिर कम करती है और ज़्यादा बोलने की बजाय अपने काम से जवाब देती है। वह अपनी बात शांत तरीके से रखती है और यही गुण उसे बाकी किरदारों से अलग बनाता है। भूमि के अनुसार, इस तरह का संयम और आत्मविश्वास इस किरदार की सबसे बड़ी ताकत है। भूमि पेडनेकर ने समाज में महिलाओं को लेकर बनी धारणाओं पर भी बात की। उन्होंने कहा कि अक्सर महिलाओं से यह उम्मीद की जाती है कि वे हमेशा सही, समझदार और संतुलित रहें। लेकिन वह इस सोच को बदलना चाहती हैं। उनके मुताबिक, अगर कोई महिला उलझी हुई है या उसमें खामियां हैं, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। ऐसी महिलाएं भी उतनी ही सच्ची और मजबूत होती हैं, और यही सच्चाई वह अपने किरदारों के जरिए दिखाना चाहती हैं। ‘दलदल’ एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ है, जिसका निर्देशन अमृत राज गुप्ता ने किया है और इसे अबंडैंशिया एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। इस सीरीज़ में समारा तिजोरी और आदित्य रावल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह सीरीज़ 30 जनवरी से प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी । सुदामा/ईएमएस 27 जनवरी 2026