मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज के साथ ही फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ गया है, जिसने फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया है। ट्रेड एक्सपर्ट और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने आधी रात के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म का डिटेल रिव्यू शेयर करते हुए इसे 4.5 स्टार दिए हैं और साफ तौर पर इसे ब्लॉकबस्टर बताया है। तरण आदर्श ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि ‘बॉर्डर 2’ दिल को गर्व से भर देने वाली फिल्म है, जो देश के साथ-साथ भारतीय सशस्त्र बलों को भी सलाम करती है। उन्होंने इसे देखने की जोरदार सिफारिश करते हुए निर्देशक अनुराग सिंह की जमकर तारीफ की। तरण के मुताबिक, अनुराग सिंह ने एक ऐसा भावनात्मक और दमदार वॉर ड्रामा पेश किया है, जो अपने स्केल, ईमानदारी और आत्मा के दम पर मूल फिल्म ‘बॉर्डर’ की विरासत का सम्मान करता है। सनी देओल और वरुण धवन स्टारर इस फिल्म के रिव्यू में फिल्म के वॉर सीक्वेंस को खास तौर पर सराहा गया है। तरण आदर्श ने इन्हें ‘ब्रीथटेकिंग’ बताते हुए लिखा कि ‘बॉर्डर 2’ का एक्शन सिर्फ दिखावे तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कहानी और किरदारों की भावनाओं को आगे बढ़ाने का काम करता है। उनके अनुसार, फिल्म में स्पेक्टेकल और इमोशन के बीच संतुलन बेहद प्रभावशाली तरीके से साधा गया है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखता है। फिल्म के डायलॉग्स और म्यूजिक को भी इसकी बड़ी ताकत बताया गया है। तरण आदर्श के मुताबिक, डायलॉग्स तीखे, असरदार और देशभक्ति से भरपूर हैं, जिन पर थिएटर में तालियां और सीटियां गूंजने की पूरी उम्मीद है। वहीं, पहले पार्ट के आइकॉनिक गानों ‘घर कब आओगे’ और ‘जाते हुए लम्हों’ के रीक्रिएटेड वर्जन दर्शकों को भावुक कर सकते हैं। परफॉर्मेंस की बात करें तो सनी देओल को फिल्म का ‘बीटिंग हार्ट’ बताया गया है। तरण ने लिखा कि सनी देओल जब पर्दे पर दहाड़ते हैं तो थिएटर गूंज उठता है और यह उनका विंटेज, दमदार और यादगार अंदाज है। वरुण धवन को उन्होंने ‘बिग सरप्राइज’ बताया, जिनकी इंटेंसिटी और इमोशनल परफॉर्मेंस खूब प्रभावित करती है। दिलजीत दोसांझ को हर सीन में देखने लायक बताया गया है, जबकि अहान शेट्टी ने भी अनुभवी कलाकारों के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी ‘बॉर्डर 2’ देशभक्ति और सैनिकों के बलिदान की कहानी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर जीवंत करती है। गणतंत्र दिवस से ठीक पहले रिलीज हुई इस फिल्म से ट्रेड एनालिस्ट्स को खासकर सिंगल स्क्रीन्स पर मजबूत ओपनिंग की उम्मीद है। सुदामा/ईएमएस 27 जनवरी 2026