मनोरंजन
27-Jan-2026
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ को रीलिज हुए पूरे बीस साल हो चुके हैं। फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग से जुड़े अपने अनुभव साझा किए हैं। करण ने बताया कि ‘कभी अलविदा ना कहना’ उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक बेहद इमोशनल जर्नी थी। उनके मुताबिक, फिल्म की कास्ट अपने-अपने किरदारों में इस कदर डूब गई थी कि कल्पना और हकीकत के बीच की भावनात्मक दीवारें टूटने लगी थीं। करण जौहर ने खास तौर पर प्रीति जिंटा का जिक्र करते हुए बताया कि वह अपने किरदार रिया के दर्द को खुद से अलग नहीं कर पा रही थीं। प्रीति को कई बार ऐसा महसूस होता था जैसे असल जिंदगी में ही उनके साथ धोखा हो रहा हो। करण ने याद किया कि एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें प्रीति को समझाना पड़ा कि यह सब सिर्फ एक फिल्म है। प्रीति बार-बार सवाल करती थीं कि उनका किरदार रिया इतना आहत क्यों है और उसे क्यों धोखा मिल रहा है। करण को कहना पड़ा कि यह असल में नहीं हो रहा, बल्कि यह सिर्फ एक कहानी का हिस्सा है। करण जौहर के अनुसार, यह भावनात्मक दबाव सिर्फ प्रीति तक सीमित नहीं था। अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी भी शूटिंग के दौरान मानसिक तौर पर काफी प्रभावित हुए थे। करण ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक दिन अभिषेक बच्चन सेट पर पूरी तरह टूट गए थे। वह फूट-फूटकर रो रहे थे और काफी समय तक उदास रहे। वहीं रानी मुखर्जी भी अपने किरदार की भावनाओं से गहराई से जुड़ गई थीं। करण का मानना है कि ‘कभी अलविदा ना कहना’ ने शादी और समाज की उन कड़वी सच्चाइयों को सामने रखा, जिन्हें लोग खुलकर स्वीकार नहीं करना चाहते थे। शायद यही वजह थी कि फिल्म ने उस दौर में इतना विवाद खड़ा किया, लेकिन आज भी इसे एक साहसी और अलग सोच वाली फिल्म के तौर पर याद किया जाता है। बता दें कि साल 2006 में रिलीज़ हुई करण जौहर की फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ अपने समय की सबसे चर्चित और विवादित फिल्मों में से एक रही थी। रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा और शाहरुख खान जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने शादीशुदा रिश्तों, बेवफाई और भावनात्मक उलझनों को जिस नजरिए से दिखाया, उसने दर्शकों को असहज कर दिया था। इससे पहले भी बॉलीवुड में चीटिंग जैसे विषयों को दिखाया गया था, लेकिन इस फिल्म में इसे जिस संवेदनशीलता और गहराई के साथ पेश किया गया, वह ऑडियंस के लिए नया और स्वीकार करना मुश्किल था। सुदामा/ईएमएस 27 जनवरी 2026