ग्वालियर ( ईएमएस) सेंट्रल जेल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक बार फिर खुशी की लहर देखने को मिली। जेल मुख्यालय के आदेश पर अच्छे आचरण के चलते एक महिला कैदी सहित कुल 9 कैदियों को 26 जनवरी को जेल से रिहा कर दिया गया। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जेल परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन के बाद रिहा किए गए कैदियों को भोजन कराया गया। इसके बाद उन्हें शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानपूर्वक विदा किया गया। जेल के बाहर उनके परिजन उनका बेसब्री से इंतजार करते नजर आए। ये कैदी जेल में 14 साल की सजा काट चुके है। जेल अधीक्षक विदित सरवईया के अनुसार, इन कैदियों ने जेल में रहते हुए न केवल अच्छा आचरण किया, बल्कि अपने साथी कैदियों की भी मदद की। लंबे समय तक जेल में रहने के दौरान उनके व्यवहार ने सभी को रिहाई के समय साथी कैदियों ने भी उन्हें विदाई दी। यह परंपरा हर साल की तरह इस साल भी निभाई गई, जिसके तहत अच्छे आचरण वाले कैदियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिहा किया जाता है। यह पहल कैदियों के सुधार और अच्छे व्यवहार को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जाती है। इस अवसर पर आदेश पुत्र अजय मिश्रा अतरसिंह पुत्र शिम्भू यादव हरदौल पुत्र हीरामन राजावत मुकेश पुत्र भगवानलाल ओझा कमलेश पुत्र भरोषा जाटव शिवदयाल पुत्र इमरतसिंह खंगार गजेन्द्र पुत्र जगदीश चौहान छोटे उर्फ पुरुषोत्तम पुत्र बाबूलाल जाटव महिला कैदी रामश्री पत्नी गोपालसिंह पाल को जेल से रिहाई मिली |