बस्तर(ईएमएस)। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में नगरनार पुलिस ने ओडिशा से रायपुर ले जाए जा रहे गांजा की तस्करी का खुलासा करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के कब्जे से 4.667 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 44 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम धनपुंजी मंडी नाका, एनएच-63 के पास एक महिला गांजा लेकर रायपुर जाने वाली बस का इंतजार कर रही है। सूचना के आधार पर नगरनार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां बताए गए हुलिए की महिला सड़क किनारे नीले रंग का बैग लिए खड़ी मिली। पुलिस टीम को देखते ही महिला घबरा गई और भागने का प्रयास करने लगी, लेकिन महिला पुलिस स्टाफ की मदद से उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम सुमन पाल (40) बताया, जो उत्तरप्रदेश के कानपुर स्थित संजय गांधी नगर की निवासी है। तलाशी के दौरान महिला के बैग से दो पैकेट में भरा कुल 4.667 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इसके साथ ही दो मोबाइल फोन और 1 हजार रुपये नकद भी जब्त किए गए। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत करीब 2 लाख 44 हजार 350 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)27 जनवरी 2026