अंबिकापुर(ईएमएस)। जिले में एक्सपायरी धान (बीज) को मंडी में बेचने की कोशिश जागरूक लोगों की सतर्कता से नाकाम हो गई। इस मामले में सुभाषनगर स्कूल पारा निवासी केशव मंडल और ब्रिज किशोर सिंह आरोपी बताए जा रहे हैं।मामला गांधीनगर वार्ड नंबर 2 का है, जहां सिलफिली धान समिति में लगभग 3 लाख 72 हजार रुपए कीमत की 300 बोरी एक्सपायरी धान बेचने की योजना बनाई जा रही थी। आरोप है कि बीज भंडार गृह के संचालक पुराने प्लास्टिक पैकेट फाड़कर बोरे में नया धान भर रहे थे और पुराने पैकेट आग में जला कर सबूत मिटाने की कोशिश कर रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फूड इंस्पेक्टर चित्रकांत ध्रुव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 300 बोरी धान जब्त कर लिया। मामले की जांच जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)27 जनवरी 2026