क्षेत्रीय
27-Jan-2026
...


मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई में गणतंत्र दिवस समारोह के बीच विक्रोली के टैगोर नगर के अंबेडकर नगर इलाके में एक तीन साल की बच्ची की स्पीकर गिरने से मौत हो गई। दरअसल सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए इलाके में दो बड़े स्पीकर लगाए गए थे। ये स्पीकर तीन साल की बच्ची पर गिर गए, जिससे उसकी मौत हो गई। यह चौंकाने वाली घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार विक्रोली के अंबेडकर नगर में सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इन कार्यक्रमों के लिए इलाके में बड़े स्पीकर भी लगाए गए थे। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है,जब लोग हमेशा की तरह संकरे रास्ते से गुजर रहे थे, तभी यह छोटी बच्ची खेलते हुए दौड़ती हुई आई और अचानक, एक आदमी सिर पर कपड़ों का बड़ा गट्ठर लिए, फटे-पुराने कपड़े इकट्ठा करते हुए स्पीकर के पास से गुज़रता है। उसके सिर पर रखा गट्ठर स्पीकर के ऊपर से जा रहे तार में फंस जाता है, और जैसे ही वह आदमी आगे बढ़ता है, उस तार से जुड़ा स्पीकर नीचे गिर जाता है। देखा जाता है कि वह छोटी लड़की, जो उस आदमी के पीछे दौड़ रही थी, स्पीकर गिरने के समय ठीक उसके नीचे थी, जिससे एक भयानक हादसा हो जाता है। इस हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। वहां मौजूद नागरिकों ने उसे पास के अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने इलाज शुरू होने से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी कई लोगों को डरा रहा है, और इस घटना से विक्रोली इलाके में शोक छाया हुआ है। अब यहां सवाल यह उठता है कि आखिर गलती किसकी थी ? स्वेता/संतोष झा- २७ जनवरी/२०२६/ईएमएस