- पुलिस को बिना किसी देरी के आरोपी को गिरफ्तार करने का दिया निर्देश पटना, (ईएमएस)। बिहार के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने पटना शहर के एक निजी हॉस्टल में मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा के कथित रेप और मर्डर की जांच कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। चौधरी ने केस जांच की प्रगति का अपडेट लेने के लिए अधिकारियों को बुलाया था। दरअसल इस घटना से बिहार में हड़कंप मचा है और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की रिपोर्ट में पटना पुलिस की गंभीर लापरवाहियों को उजागर किया गया है जिससे सरकार की किरकिरी हो रही है। इस बैठक में पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, एडीजी सीआईडी और आईजी पटना मौजूद थे। गृह मंत्री ने पुलिस को बिना किसी देरी के आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। सूत्रों ने बताया कि सम्राट चौधरी ने जांच की प्रगति और अब तक मिले सुरागों के बारे में खास सवाल पूछे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि छात्रा की मौत के हर पहलू की पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए और पुलिस को निर्देश दिया कि वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर जांच जल्द से जल्द किसी नतीजे पर पहुंचे। मालूम हो कि लड़की की मौत से पूरे राज्य में गुस्सा है, जिससे सरकार पर तेजी से कार्रवाई करने का भारी दबाव है। संतोष झा- २७ जनवरी/२०२६/ईएमएस