रांची(ईएमएस)।राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी नगरपालिका (आम) चुनाव 2026 के लिए 9 नगर निगमों में मतदान की तैयारियों का पूरा विवरण जारी कर दिया है।राज्य के विभिन्न जिलों में इन नगर निगमों में कुल 357 वार्ड हैं, जहां वार्ड पार्षदों और मेयर कर चुनाव होने वाला है। इन 9 नगर निगमों में इस बार कुल 2,940 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जिससे सभी मतदाता आसानी से अपने मतदान का अधिकार प्रयोग कर सकें।कुल मतदाताओं की संख्या 3,061,221 है, जिनमें पुरुष मतदाता 1,567,286 महिला मतदाता 1,493,806 और तीसरे लिंग वाले मतदाता 129 शामिल हैं। आयोग ने कहा है कि सभी मतदाता एपिक (मतदाता पहचान पत्र) या अन्य वैकल्पिक फोटो पहचान पत्रों के माध्यम से मतदान केंद्र पर मतदान कर सकते हैं। 23 को मतदान की तारीख है और 27 को नतीजे आ जाएंगे।इस बार नगर निगम का चुनाव पूरी तरह गैर-दलीय आधार पर होगा।मेयर और वार्ड पार्षद के लिए वोटिंग होगी, जबकि डिप्टी मेयर के लिए वोटिंग नहीं होगी। मेदिनीनगर में 35 वार्ड और 132 मतदान केंद्र, हजारीबाग में 36 वार्ड और 160 मतदान केंद्र, गिरिडीह में 36 वार्ड और 137 मतदान केंद्र, देवघर में 36 वार्ड और 172 मतदान केंद्र, धनबाद में 55 वार्ड और 974 मतदान केंद्र, चास में 35 वार्ड और 130 मतदान केंद्र, रांची में 53 वार्ड और 909 मतदान केंद्र, आदित्यपुर में 35 वार्ड और 136 मतदान केंद्र, इसके साथ ही मानगो में 36 वार्ड और 190 मतदान केंद्र हैं।निर्वाचन आयोग ने सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा बलों, दिव्यांग रैम्प, शौचालय, पेयजल और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मतदाता सूची का निर्माण भी पहले से किया जा चुका है और अंतिम सूची के आधार पर मतदान होगा। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ पूरा कराया जाएगा।मतगणना केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और सुरक्षा के इंतजाम कड़े होंगे।राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और लोकतंत्र की इस महापर्व को सफल बनाएं। कर्मवीर सिंह/27जनवरी/26