क्षेत्रीय
27-Jan-2026


गिरिडीह(ईएमएस)।हरलाडीह ओपी क्षेत्र मे रविवार एवं सोमवार की मध्य रात्री दो नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश मे आया है।मामले क़ो लेकर नाबालिग युवती ने ओपी मे शिकायत दर्ज कराया है जिसके बाद इलाके मे सनसनी फ़ैल गई है।मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को एसपी डॉक्टर बीमल कुमार, एसडीपीओ सुमीत प्रसाद हरलाडीह पहुंचकर मामले की जांच मे जूट गए है।बताया गया कि हरलाडीह मे जतरा कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहाँ काफी संख्या मे लोग जूटे थे। इसी कार्यक्रम मे दोनों नाबालिग लड़कियां भी अन्य लोगों के साथ आई थी। रात के करीब 12 से 1 बजे अज्ञात युवकों ने दोनों नाबालिग लड़कियों को अपने कब्जे मे लेकर सुनसान इलाके मे दुष्कर्म कि घटना को अंजाम दिया।मंगलवार को डॉग स्कोवाइड टीम के द्वारा घटना की जांच की जा रही है जबकि नाबालिग लड़कियों को मेडिकल जांच के लिये गिरिडीह भेजा गया है। पुलिस के द्वारा क्षेत्र में जगह जगह सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है।तकनीकी टीम द्वारा कॉल डंप निकाला जा रहा है। कर्मवीर सिंह/27जनवरी/26