लातेहार(ईएमएस)। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में उच्च न्यायालय में दायर लंबित वादों से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उच्च व उच्चतम न्यायालय से संबंधित लंबित वादों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। विभागवार लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि जितने भी मामलों में कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल किया जाना है, वैसे सभी लंबित मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को ससमय प्रति शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान लंबित मामलों की समीक्षा की गयी और इनके शीघ्र निष्पादन पर जोर दिया गया।बैठक में डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद, परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगराई, एसडीएम अजय कुमार रजक, एसडीएम महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी उपस्थित थे। कर्मवीर सिंह/27जनवरी/26