आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि, अगले 24 घंटे बारिश का अलर्ट शाजापुर (ईएमएस)।. शाजापुर जिले में मंगलवार को मौसम ने करवट बदली और सुबह से ही बादलों का डेरा जमा रहा. सुबह करीब 9 बजे हुई रिमझिम बारिश के बाद शाम होते-होते तेज आंधी के साथ जोरदार ओलावृष्टि हुई, जिससे सड़कों पर ओले की चादर बिछ गई. वहीं मौसम विभाग आगामी 24 घंटे में बारिश की संभावना जता रहा है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे शाजापु में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई और उसी के साथ ओलावृष्टि भी हुई. अचानक ओले गिरने के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हर कोई ओलों की मार से बचने के लिए सुरक्षित स्थान तलाशता दिखाई दिया. करीब 10 मिनट की ओलावृष्टि के कारण सड़कों पर ओले की सफेद चादर बिछ गई. इसके पूर्व शाम करीब 4 बजे मोहन बड़ोदिया के बरनावद, निपानिया, मांगलिया, सागडिय़ा और आरोलिया सहित कई गांवों में अचानक मौसम बिगड़ गया. तेज हवाओं के साथ यहां भारी ओले गिरे, जिससे सड़कें और खेत सफेद चादर की तरह नजर आने लगे. इस ओलावृष्टि की वजह से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जमीन पर बिछ गई है. किसान अवधेश और नरेंद्र ने बताया कि इस बेमौसम मार से फसल उत्पादन पर बहुत बुरा असर पड़ेगा. झमाझम बारिश की संभावना शाजापुर जिला मुख्यालय पर सुबह से ही घने काले बादल छाए रहे. सुबह 9 बजे के आसपास हल्की बारिश हुई, जिससे हवा में ठंडक घुल गई. हालांकि ठंडी हवाएं तेज न होने की वजह से लोगों को कड़ाके की सर्दी तो महसूस नहीं हुई, लेकिन दिनभर सूरज नहीं निकलने से मौसम खुशनुमा बना रहा. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कुछ हिस्सों में एक से दो घंटे की झमाझम बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है. न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सोमवार को शाजापुर का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रहा. इस दौरान हवाओं की रफ्तार करीब 15 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई. मौसम में आई इस नमी की वजह से दिन के तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को हल्की गर्मी से राहत मिली है. मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया के अनुसार शाजापुर जिले में मौसम का यह मिजाज बुधवार को भी बरकरार रहने की उम्मीद है. आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है. विभाग का मानना है कि बादल छाए रहने की वजह से फिलहाल दिन के तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी. ईएमएस/राजेश कलजोरिया/ 27 जनवरी 2026