होल्डर–पॉवेल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी जमैका (ईएमएस)। वेस्टइंडीज क्रिेकेट बोर्ड ने अगले माह भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। शाई होप की कप्तानी में टीम इस टूर्नामेंट में उतरेगी। 15 सदस्यीय दल में अनुभवी जेसन होल्डर और रोवमैन पॉवेल को भी शामिल किया गया है। टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरु होगा। इसमें वेस्टइंडीज अपना पहला मैच स्कॉटलैंड से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलेगी। वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में युवा बल्लेबाज़ क्वेंटिन सैंपसन को भी शामिल किया है। सैंपसन ने हाल ही में दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज़ में टी20 डेब्यू किया था। सैंपसन ने सीपीएल लीग में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये थे। इस क्रिकेटर ने 9 पारियों में 151.57 के स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाये थे। टीम में रोस्टन चेस, अकील होसैन और शेरफेन रदरफोर्ड व रोमारियो शेफर्ड को भी शामिल किया गया है। तेज़ गेंदबाज़ शमार जोसेफ को भी टीम में जगह मिली है। टीम की तेज़ गेंदबाज़ी की कमान शमार जोसेफ के पास रहेगी। उनका साथ जेसन होल्डर, मैथ्यू फोर्ड और जेडन सील्स देंगे। स्पिनर के तौर पर अकील होसैन के के अलवा रोस्टन चेस और गुडाकेश मोटी रहेंगे। वेस्टइंडीज की टीम में पिछले विश्व कप के 11 खिलाड़ी शामिल हैं। एविन लुईस और अल्ज़ारी जोसेफ को चोट के कारण टीम में जगह नहीं मिली है। विश्वकप में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज ग्रुप सी में शामिल है, यहां उसे इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, नेपाल और इटली से खेलना है। वेस्टइंडीज टीम - शाई होप (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेस, जेसन होल्डर, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, क्वेंटिन सैंपसन, अकील होसैन, गुडाकेश मोटी, शमार जोसेफ, जेडन सील्स, मैथ्यू फोर्ड। गिरजा/ईएमएस 28जनवरी 2026