खेल
28-Jan-2026
...


अब बीबीएल के 16 वें ओर 17 वें सत्र में भी खेलते दिखेगे मेलबर्न (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अब घरेलू बिग बैश लीग (बीबीएल) के 16 वें और 17 वें सत्र में भी खेलते दिखेंगे। मैक्सवेल ने बीबीएल टीम मेलबर्न स्टार्स के साथ अगले दो सत्र के लिए एक नया करार किया है। मैक्सवेल ने अब तक इस लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए 123 मैच खेलते हुए 3193 रन बनाए हैं। इस प्रकार वह लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गये हैं। मैक्सवेल इस ऑलराउंडर का अनुबंध 15 के सत्र के अंत में समाप्त हो गया था पर उन्होंने इसे आगे बढ़ा दिया है। इस क्रिकेअर ने कहा, मेलबर्न स्टार्स मेरे क्रिकेट करियर का एक बहुत अहम हिस्सा रही हैं, और मैं इस टीम की सफलता को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि यह मौजूदा ग्रुप कुछ खास बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है और मुझे विश्वास है कि हम अगले दो सत्र में खिताब के लिए मुकाबला करने के योग्य बन जाएंगे। टीम ने मैक्सवेल के अलावा युवा खिलाड़ी कैंपबेल केलवे का अनुबंध भी अगले दो साल के लिए आगे बढ़ा दिया है। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक सत्र में हुए सभी मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा युवा ऑस्टिन एनलेजार्क के करार को भी अगले एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया है। मेलबर्न स्टार्स के टी20 हाई परफॉर्मेंस मैनेजर क्लिंट मैके ने कहा, हम इस बात से बहुत उत्साहित हैं कि बीबीएल 16 के लिए हमारी और बेहतर बनी है। उन्होंने साथ ही कहा, इस सत्र में जिस प्रकार से खिलाड़ियों को रखा गया है उससे हमारा कोर समूह और बेहतर हुआ है। मैक्सवेल पिछले कुछ समय से विश्व के सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ियों में से एक रहे हैं, और उनका स्टार्स के प्रति योगदान हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है।। उन्होंने कहा, कैंपबेल को शामिल करना भी उतना ही एक बड़ी उपलब्घि है। वह हमारे शीर्ष ऑर्डर में स्थिरता लाते हैं। उन्होंने इस सत्र में अपने प्रदर्शन से दिखाया है कि वह क्या कर सकते हैं। हमें भरोसा है कि वह आने वाले समय में हमारे लिए बहुत सारे रन बनाएंगे। इसके अलावा हम युवा ऑस्टिन के खेल को भी आगे बढ़ते हुए देखना चाहेंगे। इससे टीम लीग में और बेहतर होकर उभरेगी । गिरजा/ईएमएस 28जनवरी 2026