खेल
28-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय महिला अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम मुख्य कोच पामेला कोंटी के मार्गदर्शन में 1 से 12 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले एएफसी एशियाई कप में उतरेगी। इसके बाद एएफसी महिला अंडर-17 एशियाई कप 30 अप्रैल से 17 मई तक चीन में खेला जाएगा। पामेला इटली की पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रही हैं और कोच के तौर पर उनकी पहली परीक्षा टूर्नामेंट सैफ अंडर-17 महिला चैंपियनशिप 2026 होगा जो 31 जनवरी से सात फरवरी तक नेपाल के पोखरा में आयोजित होगा। फुटबॉल महासंघ ने कहा है कि पामेला अंडर-17 महिला टीम के महाद्वीपीय टूर्नामेंट की तैयारी के ट्रेनिंग शिविर में शामिल हो गई हैं। ये टूर्नामेंट आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में खेला जा रहा है। कोंटी के सहायक स्टाफ के रूप में उनके भाई विंसेंजो कोंटी सहायक कोच के तौर पर रहेंगे। वहीं निवेथा रामदोस सहायक कोच के तौर रहेंगी।इटली की पूर्व अंतरराष्ट्रीय मिडफील्डर पामेला के को खेल ओर कोचिंग का अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव का है। अपने शानदार करियर के दौरान उन्होंने इटली महिला राष्ट्रीय टीम के लिए 90 मैच खेले और 30 गोल किए है। उन्होंने 2005 और 2009 यूएफा महिला यूरोपीय चैंपियनशिप सहित यूरोप के उच्चतम स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने पामेला के अलावा कोस्टा रिका की एमेलिया वाल्वर्डे को सीनियर महिला टीम का मेंटोर बनाया है। गिरजा/ईएमएस 28जनवरी 2026