खेल
28-Jan-2026
...


केप टाउन (ईएमएस)। टी20 विश्वकप के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम में शामिल बल्लेबाज रयान रिकेल्टन के अनुसार भारत में खेले आईपीएल के अनुभवों का लाभ उन्हें इस आईसीसी टूर्नामेंट में मिलेगा। रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने टोनी डी जोरजी और डोनोवन फरेरा के फिट नहीं होने के कारण टी20 विश्वकप के लिए टीम में शामिल किया है। रिकेल्टन ने मई 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टी20 खेला था। इसके बाद से ही उन्होंने 18 मैचों में दो अर्धशतक के साथ ही 381 रन बनाए हैं। रिकेल्टन 2024 टी20 विश्वकप के लिए भी टीम में शामिल थे। इस खिलाड़ी ने सला 2025 सत्र में पहली बार आईपीएल खेला था। इस बल्लेबाज मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए हुए 14 मैचों में तीन अर्धशतक के साथ ही 388 रन बनाए हैं। रिकेल्टन ने कहा कि उन्हें टी20 विश्वकप से पहले अपने खेलने के अंदाज पर फिर विचार करना पड़ेगा क्योंकि उपमहाद्वीप के हालात अलग होते हैं। भारत में अब तक खेले दो एकदिवसीय में वह असफल रहे हैं पर पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने शतक बनाया था। रिकेल्टन ने कहा, मुझे अपने आईपीएल अनुभव पर थोड़ा और भरोसा करना होगा। मैं भारत में अधिकतर मैदानों में खेला हूं और इसका लाभ भी मुझे मिलेगा। उन्होंने हालांकि कहा कि आईसीसी इवेंट्स में हालात अलग होते हैं। भारत में खेला का खासा जुनून रहता है। ऐसे में वह खेलना आसान नहीं होता है। यहां मैच में काफी दबाव रहता है। गिरजा/ईएमएस 28जनवरी 2026