फिरोजाबाद (ईएमएस)। सड़क सुरक्षा माह के तहत उप संभागीय परिवहन कार्यालय, फिरोजाबाद के तत्वावधान में राज्य स्तरीय महिला महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन 27 जनवरी 2026 को राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसागंज में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम शासनादेश के अनुसार 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चल रहे सड़क सुरक्षा माह की श्रृंखला का हिस्सा रहा। प्रतियोगिता में नारायण कॉलेज, दाऊदयाल कॉलेज, एसआरके कॉलेज एवं राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसागंज की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। भाषण, रंगोली, रील निर्माण एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों एवं जनजागरूकता का सशक्त संदेश दिया। भाषण प्रतियोगिता में एसआरके कॉलेज की राजपूत पुत्री ने प्रथम एवं शिखा कश्यप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली में खुशी यादव प्रथम, अनामिका द्वितीय तथा अरुणा दुबे तृतीय रहीं। रील निर्माण एवं नुक्कड़ नाटक में राजकीय महिला महाविद्यालय प्रथम रहा। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सड़क सुरक्षा को जनआंदोलन बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।