राजगढ़( ईएमएस) जिले में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा शुरू किए गए संवाद से समाधान कार्यक्रम में मंगलवार को प्रशासनिक सख्ती देखने को मिली। आम नागरिकों की शिकायतों के त्वरित और प्रभावी निराकरण के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में जनसुनवाई से पहले पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से जुड़ी पांच गंभीर शिकायतों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने मौके पर ही निर्णय लेते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान, शिकायतकर्ता गिरीराज दांगी ने ग्राम पंचायत नाटाराम में खेत पर अवैध अतिक्रमण और दो वर्षों से इस पर कोई कार्रवाई न होने का मामला उठाया। जांच में लापरवाही सामने आने के बाद तत्कालीन पंचायत सचिव राधेश्याम दांगी को निलंबित करने तथा ग्राम रोजगार सहायक सचिव रामबाबू दांगी की सेवा समाप्त करने के आदेश दिए गए। इसके अतिरिक्त, डेटा एंट्री ऑपरेटर का 15 दिन का वेतन काटने के भी निर्देश दिए गए। - रोजगार सहायक की सेवा समाप्त एक अन्य शिकायत में कैलाश जाटव ने मनरेगा के तहत मजदूरी का भुगतान न होने की बात कही। जांच में ग्राम रोजगार सहायक की लापरवाही उजागर होने पर संबंधित के विरुद्ध सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। - जनपद सीईओ को नोटिस समग्र आईडी ट्रांसफर में देरी से जुड़ी शिकायत पर कलेक्टर ने सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, राजगढ़ को निलंबन का नोटिस जारी करने के आदेश दिए। साथ ही, सीईओ जनपद राजगढ़ और खिलचीपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए। वहीं, सीसी सड़क निर्माण में फर्जी भुगतान के मामले में तत्कालीन सरपंच को धारा-92 के तहत नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर सड़क निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए गए। -निखिल कुमार (राजगढ़ )28/1/2026