- सरपंच पति सहित 2 पर एफआईआर दर्ज कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला के ग्राम बरपाली में अवैध मादक द्रव्य पदार्थ के मामले में छापामार कार्यवाही करने पहुंचे आबकारी अमले के साथ मारपीट कर उपनिरीक्षक के निजी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मामले की प्रार्थिया आबकारी उप निरीक्षक के पद पर आबकारी वृत्त कोरबा (आंतरिक) कार्यालय में पदस्थ है। उसने बताया कि वह अपनी टीम के साथ एक निजी वाहन में अवैध मादक द्रव्य पदार्थ पर रेड कार्यवाही हेतु ग्राम बरपाली थाना श्यांग में एक ग्रामीण के घर गई थी। तभी आसपास की महिलाएं इकट्ठा हो गईं। सरपंच पति भी कुछ लोगों के साथ घटना स्थल पहुंचा। तब एक व्यक्ति ने डंडे से आबकारी टीम के लोगो के साथ मारपीट करी। वाहन के सामने शीशा को बायीं ओर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर कथित आरोपी के विरुद्ध धारा 324(3), 115(2), 221, 3(5) BNS के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।