फिरोजाबाद(ईएमएस)। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा विकास खण्ड हाथवंत के अंतर्गत स्थित सांती गौशाला का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होने गौशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और गौवंश के संरक्षण के साथ-साथ परिसर को सामाजिक गतिविधियों से जोडने के लिए नई कार्ययोजना तैयार करने के कडे़ निर्देश दिए, जिलाधिकारी को बताया गया कि इस गौशाला में कुल 154 गौवंश संरक्षित है, परिसर में गौवंशो को रहने के लिए 5 शैड निर्मित किए गए है, गौशाला के सुचारू संचालन के लिए तीन केयर टेकर यहां तैनात है, जिन्हे जिलाधिकारी ने गौवंशों की सेवा में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने की हिदायत दी, जिलाधिकारी ने इस गौशाला को केवल पशु आश्रय स्थल तक न सीमित न रखकर इसे एक सामाजिक मिलन केन्द्र के रूप में विकसित करने पर जोर दिया, इसके लिए उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए, गौशाला प्रांगण के अन्दर आवागमन को सुगम बनाने के लिए इण्टरलॉकिंग का कार्य तत्काल शुरू कराया जाए, साथ ही परिसर में स्थित मण्डप की रंगाई पुताई कर उसे आकर्षक रूप दिया जाए, युवाओं और स्थानीय निवासियोें को गौशाला से जोडने हेतु परिसर में एक बैण्डमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया जाए, स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जोडते हुए गौशाला परिसर में एक चाय की दुकान खोला जाए, जिससे आगंतुको को सुविधा मिलें और महिलाओं की आय में वृद्धि हो, जिलाधिकारी ने अंत में स्पष्ट किया कि यहां पर सामाजिक आयोजनों को प्रोत्साहित किया जाए, ताकि आमजनमानस का जुडाव गौवंशों से बढे़ और गौशाला को एक जीवंत सामाजिक स्वरूप प्राप्त हो सके, जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन सभी कार्यों को समयबद्ध सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए, ताकि यह गौशाला जिलें केे लिए एक आदर्श मॉडल के रूप में उभर सके। इस दौरान परियोजना निदेशक सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।