बस्ती (ईएमएस)। सनातन धर्म चेतना चैैरिटेबल ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक लोहिया कॉम्प्लेक्स में संस्था के अध्यक्ष राजेश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संस्था के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं सनातन धर्म से जुड़े जागरूक नागरिकों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। इस अवसर पर आगामी धार्मिक आयोजनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर व्यापक विमर्श किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कहा कि बसंत पंचमी महोत्सव के उपलक्ष्य में सनातन धर्म चेतना चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पूरे एक माह तक विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती के श्लोक पाठ, अष्टोत्तरी पाठ, भक्ति गीत एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन आयोजनों में बच्चों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों की उत्साहपूर्ण सहभागिता सनातन संस्कृति के प्रति बढ़ती जागरूकता को दर्शाती है, जो संस्था के लिए अत्यंत ही गर्व का विषय है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से समाज में सांस्कृतिक एकता, नैतिक मूल्यों एवं आध्यात्मिक चेतना का विस्तार में योगदान का आग्रह किया। उन्होंने सभी सहयोगियों से आग्रह किया कि वे सनातन परंपराओं के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करें। बैठक के दौरान आगामी महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों पर भी विशेष चर्चा की गई। राजेश मिश्रा ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर कर्णेश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ की आराधना हेतु विशाल सामूहिक रुद्राभिषेक एवं शिव आराधना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर शिव आराधना के साथ-साथ विभिन्न पवित्र द्रव्योंकृजैसे दुग्ध, दही, घृत, शहद, गंगाजल एवं अन्य औषधीय सामग्रियोंकृसे रुद्राभिषेक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सनातन धर्म की सामूहिक आस्था और श्रद्धा का प्रतीक होगा। बैठक में अरुण कुमार भारती ने कहा कि सनातन धर्म चेतना चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर किए जा रहे धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज के लिए अत्यंत प्रेरणादायक हैं। यह आयोजन श्री कर्णेश्वर नाथ मंदिर परिसर में भक्ति, श्रद्धा एवं आस्था के वातावरण में संपन्न होगा। बैठक में विशाल पाण्डेय, अनय पाण्डेय, राजेन्द्र प्रसाद गौड़, विशाल मिश्रा एडवोकेट, शैलेष कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, डाक्टर नवीन सिंह , सौरभ कुमार बोस सहित अनेक गणमान्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ईएमएस / 28/01/2026