21 परीक्षा केंद्रों पर 10392 परीक्षार्थी हैं पंजीकृत अलीगढ़ (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित कनिष्क सहायक मुख्य परीक्षा के संबन्ध में एडीएम सिटी किंशुक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में केंद्र सुपरवाइजर्स, सैक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स के साथ बैठक आहूत की गई। उन्होंने बताया कि जिले में 01 फरवरी को यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित कनिष्क सहायक मुख्य परीक्षा-2026 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराई जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियाँ की गई हैं। जिले में 21 परीक्षा केंद्रों पर 10392 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। एडीएम सिटी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्र में सामान्य घड़ी से लेकर सभी प्रकार के इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित किए गए हैं, इसका पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी युक्त क्लॉक रूम की व्यवस्था की गई है, जिसमें वह अपना आवश्यक सामान रख सकते हैं। उन्होंने केंद्र सुपरवाइजर्स को निर्देशित किया कि वह कक्ष निरीक्षकों को आयोग के दिशा-निर्देशों से भली-भांति अवगत करा दें ताकि पारदर्शिता से शुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराई जा सके। परीक्षा केन्द्रः अग्रसैन इण्टर कालेज हरदुआगंज, बाबूलाल जैन इण्टर कालेज खिरनीगेट, चम्पा अग्रवाल कन्या इण्टर कालेज अचलताल, चिरंजीलाल बालिका इण्टर कालेज सासनीगेट, डी०ए०वी० इण्टर कालेज निकट नौरंगाबाद, धर्म समाज महाविद्यालय अचल ताल, धर्म समाज इण्टर कालेज निकट पडाव दुबे, गोपीराम पालीवाल इण्टर कालेज, राजकीय गर्ल्स इण्टर कालेज सराय मानसिंह खिरनीगेट, हीरालाल बारहसेनी इण्टर कालेज अचलताल, जनता इण्टर कालेज अनूपशहर रोड छेरत, नौरंगीलाल राजकीय इण्टर कालेज निकट घण्टाघर, रघुवीर सहाय इण्टर कालेज निकट खिरनीगेट आगरा रोड, रतनप्रेम डी०ए०वी० बालिका इण्टर कालेज नौरंगाबाद, एस०एम०बी०इण्टर कालेज रामघाट रोड, श्री वार्ष्णेय महविद्यालय अचलताल, माहेश्वर गर्ल्स इण्टर कालेज मदार गेट, माहेश्वर इण्टर कालेज, सासनीगेट, उदय सिंह जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज उदयसिंह जैन रोड, श्री टीकाराम गर्ल्स इण्टर कालेज रामघाट रोड एवं टीकाराम गर्ल्स महाविद्यालय रामघाट रोड को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस अवसर पर आयोग के जिला समन्वय रामजीत द्वारा भी आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। बैठक में डीओईओएस पूरन सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। ईएमएस/ धर्मेन्द्र राघव/ 28 जनवरी 2026