नई दिल्ली,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को दिल्ली कैंटोनमेंट स्थित कैरियप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) पीएम रैली में शामिल हुए। रैली की थीम ‘राष्ट्र प्रथम, कर्तव्यनिष्ठ युवा’ रही। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में एनसीसी कैडेट्स की बढ़ती संख्या और खासतौर पर लड़कियों की भागीदारी पर प्रसन्नता जताई। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा, कुछ वर्ष पहले एनसीसी कैडेट्स की संख्या करीब 14 लाख थी, जो अब बढ़कर 20 लाख से अधिक हो गई है। सीमा और तटीय क्षेत्रों में यह बढ़ोतरी विशेष रूप से उत्साहजनक है। पीएम ने कहा कि इस बार भी बड़ी संख्या में बालिका कैडेट्स ने शिविर में भाग लिया है। उन्होंने कहा, कि मैं खासतौर पर बेटियों को बधाई देता हूं। उनका आत्मविश्वास और अनुशासन देश के भविष्य की मजबूत नींव है। दरअसल, एनसीसी पीएम रैली महीने भर चले एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 के समापन का प्रतीक है। इस शिविर में देशभर से कुल 2,406 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया, जिनमें 898 बालिका कैडेट्स शामिल रहीं। इसके अलावा भूटान, श्रीलंका, ब्राजील, नेपाल और मलेशिया समेत 20 से अधिक मित्र देशों से 200 से ज्यादा कैडेट्स और अधिकारी भी इसमें शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनसीसी युवाओं को नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्रसेवा के मूल्यों से जोड़ने का सशक्त मंच है। उन्होंने कहा, आप सभी अपनी भूमिका को सशक्त कर रहे हैं। इस मंच पर हमारी विरासत को गर्व के साथ जिया जा रहा है। पीएम मोदी ने बताया कि इस वर्ष वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर एनसीसी ने देशभर में जोश के साथ कार्यक्रम आयोजित किए। उन्होंने ‘वीर सागर यात्रा’, अंडमान–निकोबार के द्वीपों का नामकरण और लक्षद्वीप में आयोजित द्वीप उत्सव जैसे अभियानों का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि एनसीसी ने इतिहास को स्मारकों से निकालकर जनमानस के दिलों में जीवंत किया है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, लाल किले से कहा गया था— यही समय है, सही समय है। आज का समय देश के युवाओं के लिए अवसरों से भरा हुआ है। हिदायत/ईएमएस 28जनवरी26