शाजापुर (ईएमएस )। कहते हैं अगर चाहत सच्ची हो, तो सितारे भी जमीन पर उतर आते हैं। शाजापुर के किला रोड निवासी रवि परमार के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। जिन फिल्मी सितारों की एक झलक पाने के लिए दुनिया तरसती है, वे खुद रवि के जन्मदिन का इंतजार कर रहे थे। बॉलीवुड के दिग्गज जैकी श्रॉफ और युवा दिलों की धड़कन टाइगर श्रॉफ ने रवि को मुंबई आमंत्रित कर न केवल उनका जन्मदिन मनाया, बल्कि दोस्ती की एक नई मिसाल पेश की। इंदौर की वो मुलाकात, जो रिश्ते में बदल गई रवि और श्रॉफ परिवार की यह कहानी किसी फिल्म से कम नहीं। इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान रवि की सादगी ने जैकी और टाइगर का दिल जीत लिया था। वह एक फैन बनकर गए थे, लेकिन जब लौटे तो स्टार्स के दोस्त बन चुके थे। यह रिश्ता वक्त के साथ इतना गहरा हो गया कि टाइगर श्रॉफ ने इस साल रवि के जन्मदिन को यादगार बनाने का जिम्मा खुद उठाया। मुंबई के बंगले में ग्रैंड पार्टी और शाही तोहफा टाइगर ने अपने सेक्रेटरी के जरिए रवि को मुंबई बुलाया। वहां केक कटिंग के बाद, रवि की आंखें तब फटी रह गईं जब टाइगर और जैकी ने उन्हें चमचमाती रॉयल एनफील्ड जीटी-650 की चाबी सौंपी। लाखों की कीमत वाली इस बाइक पर दोनों अभिनेताओं ने अपने ऑटोग्राफ देकर इसे अनमोल बना दिया।