- खेल और तहज़ीब के तालमेल से बच्चों ने जीता दिल भोपाल(ईएमएस)। बच्चों के सर्वांगीण विकास और उन्हें स्वस्थ व जीवनशैली के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य के लिये लगातार कार्यरत चिल्ड्रन इस्लामिक आर्गेनाईजेशन (सीआईओ) द्वारा क्रिसेंट क्लब में वार्षिक खेल दिवस स्पोर्ट्स डे का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने न केवल अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया बल्कि, अनुशासन और टीम भावना की अनूठी मिसाल पेश की। मजहबी संदेश के साथ कार्यक्रम की शुरुआत के बाद मुख्य अतिथि डॉ. सय्यद शाहिद अली ने अपनी बात रखते हुए बच्चों को मोटीवेट किया गया। सीआईओ भोपाल के मुख्य संरक्षक अतहर बेग ने सीआईओ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खेल बच्चों में आत्मविश्वास भरते हैं, और उन्हें चुनौतियों का सामना करना सिखाते हैं। संगठन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और बच्चों को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिए इस तरह के आयोजन करती रहती है। कार्यक्रम में जहॉ कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह पूर्ण भागीदारी की। वहीं यहॉ मौजूद बच्चों के अभिवावकों द्वारा भी उनका उत्साह वर्धन किया गया। खेल दिवस के समापन पर बच्चों को मैडल व सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जुनेद / 28 जनवरी