राज्य
28-Jan-2026


इन्दौर (ईएमएस) ठगी की शिकायत के बाद एक एडवाइजरी कंपनी पर पुलिस ने दबिश दे करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है वहीं इस दौरान तीन लोगों के फरार होने की बात सामने आई है। मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने कार्रवाई चालीस फीसदी मुनाफा देने के नाम पर ठगी करने की शिकायत के बाद की थी। कार्रवाई में पुलिस ने कंपनी के कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य सामान भी जब्त किया है। डीसीपी कुमार प्रतीक के अनुसार लगातार शिकायत मिल रही थी कि भमोरी स्थित ग्रेविटी मॉल के एक ऑफिस में संचालित एडवाइजरी कंपनी चालीस फीसदी मुनाफे का झांसा देकर लोगों से निवेश के नाम पर ठगी कर रही है। मामले में तुलसीराम निवासी परदेशीपुरा ने इसको लेकर शिकायत भी की और बताया कि उससे चालीस फीसद मुनाफा दिलवाने के नाम पर कंपनी ने पैसे ठग लिए हैं। डीसीपी ने विजयनगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल को कार्रवाई करने को कहा था। पटेल ने पुलिस टीम के साथ कंपनी के उक्त कार्यालय में दबिश दे छह कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। तीन मौके से भाग गए। पुलिस ने चार कंप्यूटर, चार मोबाइल व अन्य सामान जब्त किया। पुलिस के अनुसार कपिल उपाध्याय कंपनी चला रहा था। उपाध्याय और उसके साथियों ने इंदौर और आसपास के जिलों के लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है। ये लोगो से चालीस फीसदी मुनाफा दिलवाने के नाम पर कंपनी में पैसा जमा करवा लेते थे। पुलिस के अनुसार कई लोग धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। फिलहाल जांच की जा रही है। आनंद पुरोहित/ 28 जनवरी 2026