राज्य
28-Jan-2026
...


:: संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने सिकल सेल मुक्त समाज का दिया संदेश; झाबुआ की ढोल-मांदल की थाप पर हुआ आत्मीय स्वागत :: झाबुआ/इंदौर (ईएमएस)। इंदौर संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने बुधवार को झाबुआ के ग्राम भगोर में संकल्प से समाधान अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर में शिरकत की। ढोल-मांदल की थाप और पारंपरिक नृत्य के बीच डॉ. खाड़े का स्वागत जिले की समृद्ध संस्कृति के अनुरूप झुलड़ी पहनाकर और साफा बांधकर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर नेहा मीना विशेष रूप से उपस्थित रहीं। संभागायुक्त ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान शासन की एक ऐसी अभिनव पहल है, जिसमें प्रशासन स्वयं चलकर नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने उनके द्वार तक पहुँच रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 106 प्रकार की जनसेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। घर-घर जाकर आवेदन एकत्र किए जा रहे हैं और 15 फरवरी के बाद क्लस्टर स्तरीय शिविरों के माध्यम से शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। :: सिकल सेल और स्वास्थ्य पर विशेष जोर :: क्षेत्र में सिकल सेल रोगियों की जानकारी मिलने पर डॉ. खाड़े ने शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग के निर्देश दिए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सशक्त समाज के निर्माण के लिए विवाह से पूर्व सिकल सेल की जाँच अवश्य कराएं। जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि अब तक जिले में 17 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। शिविर के दौरान संभागायुक्त ने आयुष्मान कार्ड, पेंशन स्वीकृति और ऋण पुस्तिकाओं का वितरण किया। साथ ही उन्होंने मनरेगा भुगतान समय पर सुनिश्चित करने और ग्राम विकास में ग्रामीणों की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में सरपंच भूरी भाबोर, एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम तनुश्री मीणा और भास्कर गाचले सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। प्रकाश/28 जनवरी 2026