:: वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में होंगे शामिल :: इंदौर (ईएमएस)। प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री इन्दर सिंह परमार गुरुवार, 29 जनवरी को इंदौर प्रवास पर रहेंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, वे दोपहर 3 बजे इंदौर पहुँचेंगे। मंत्री परमार यहाँ श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। इस दौरान वे शिक्षा और तकनीकी क्षेत्र से जुड़े विषयों पर छात्रों और शिक्षकों को संबोधित कर सकते हैं। निर्धारित कार्यक्रम के पश्चात, वे शाम 6 बजे इंदौर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रशासन द्वारा उनके आगमन को लेकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन भी शिक्षा मंत्री के स्वागत और कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा है। प्रकाश/28 जनवरी 2026