राज्य
28-Jan-2026
...


ठेले, गुमठी, बोर्ड, स्टूल, पल्ले, पन्नी आदि सहित विभिन्न प्रकार की सामग्री जप्त की निगम अमले ने वाजपेयी नगर मल्टी की छत अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराई भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त षिकायतों के निराकरण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत विभिन्न क्षेत्रों में अवैध चबूतरे, शेड, टपरे, नाली पर रखी गई फर्शियां को तोड़ा तथा सब्जी व फास्ट फूड की दुकाने, दुकानों के बाहर रखा सामान, कबाड़े का सामान, आवागमन में बाधक दो पहिया एवं चार पहिया वाहन, ठेले, गुमठी, काउंटर, बोर्ड, कुर्सी, स्टूल व अन्य अतिक्रमण हटाकर ठेले, गुमठी, बोर्ड, लोहे की घोड़ी, स्टूल, पल्ले, पन्नी, बांस आदि सहित विभिन्न प्रकार का सामान जप्त किया। निगम अमले ने हाउसिंग फॉर ऑल प्रकोष्ठ की कार्यवाही में सहयोग करते हुए वाजपेयी नगर मल्टी के ब्लॉक क्र. ए-1 एवं ब-2 की छत पर अवैध रूप से किये गये कब्जे को हटाकर छत को कब्जा मुक्त कराया। निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के निर्देष पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने बुधवार को कोलार डीमार्ट चौराहा, ललिता नगर मार्केट, कटियार मार्केट, सी.आई. चौराहा, दानिष चौराहा, होशंगाबाद रोड शनि मंदिर, आषिमा मॉल, बागमुगालिया ओम नगर, बागमुगालिया श्याम नर्सरी, नीलबड़, नीलबड़ महारानी लक्ष्मीबाई काम्प्लेक्स, नेहरू नगर, भदभदा चौराहा, 1250 अर्जुन नगर, 05 नम्बर स्टॉप, नूतन कालेज, 10 नम्बर स्टॉप, 1100 क्वार्टर, रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन, एम.पी. नगर एक्सिस बैंक, प्रभात चौराहा, रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नं0-1, अशोका गार्डन थाना, अशोका गार्डन बिहारी मोहल्ला, कुम्हारपुरा शाहजहांनाबाद, इमामी गेट, चौक बाजार, मंगलवारा, आजाद मार्केट, लखेरापुरा, जुमेराती, पुतलीघर, हमीदिया अस्पताल गेट, काला दरवाजा, हमीदिया रोड, भोपाल टाकीज, लक्ष्मी टाकीज, वाजपयी नगर, हाउसिंग बोर्ड चौराहा, करोंद चौराहा आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में अवैध चबूतरे, टपरे, नाली पर रखी फर्शियां आदि को तोड़ा, इसके अलावा सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर लगाये गई सब्जी, फास्ट फूड की दुकाने, दुकानों के बाहर रखा सामान, कबाड़े का सामान, आवागमन में बाधक दो पहिया एवं चार पहिया वाहन, ठेले, गुमठी, काउंटर, बोर्ड, कुर्सी, स्टूल व अन्य अतिक्रमणों को हटाया और 02 ठेले, 01 गुमठी, 10 बोर्ड, 01 लोहे की घोड़ी, 03 स्टूल, 03 एल्यूमीनियम के पल्ले, पन्नी, बांस आदि सहित विभिन्न प्रकार का सामान जप्त किया। इसके अतिरिक्त निगम अमले ने हाउसिंग फॉर ऑल प्रकोष्ठ की कार्यवाही में सहयोग करते हुए वाजपेयी नगर मल्टी के ब्लॉक क्र. ए-1 एवं ब-2 की छत पर अवैध रूप से किये गये कब्जे को हटाकर छत को कब्जा मुक्त कराया। उक्त कार्यवाही के दौरान हाउसिंग फार आल, जिला पुलिस बल भी मौजूद रहा। हरि प्रसाद पाल / 28 जनवरी, 2026