राज्य
28-Jan-2026
...


अनेक नोटिस जारी करने के बाद भी संबंधित ठेकेदार ने जमा नहीं कराई राशि भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा वार्षिक किराए पर दिए गए निगम स्वामित्व के रियाज़ अली काका कम्युनिटी हॉल के अनुबंध की शर्तों अनुसार ठेकेदार द्वारा राशि का भुगतान न करने पर निगम के जोन क्र. 05 के अमले ने वार्ड क्र. 08 खानूगांव स्थित रियाज़ अली काका कम्युनिटी हॉल को निगम आधिपत्य में लिया। निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के निर्देश पर निगम अमले द्वारा राजस्व की सभी मदों में राजस्व वसूली की कार्यवाही प्रभावी ढंग से की जा रही है साथ ही निगम को देय करों, शुल्कों आदि की राशि का भुगतान न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही भी निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अमले ने बुधवार को वार्ड क्र. 08 खानूगांव स्थित निगम स्वामित्व के रियाज़ अली काका कम्युनिटी हॉल को ठेकेदार द्वारा अनुबंध की शर्तों के अनुसार राशि जमा न करने पर निगम आधिपत्य में लिया। निगम द्वारा उक्त कम्युनिटी हॉल उच्चतम ऑफर के आधार पर 03 वर्ष की समय अवधि के लिए शोएब कुरैशी पिता अब्दुल मजीद को वार्षिक किराया राशि 08 लाख 52 हजार रुपये की वार्षिक दर पर दिया गया था। आगामी 02 वर्षों में इस राशि में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर किराया राशि निर्धारित करने की शर्त पर अनुबंध निष्पादित किया गया परंतु संबंधित ठेकेदार द्वारा द्वितीय वर्ष के लिए 25 प्रतिशत राशि एवं शेष 75 प्रतिशत राशि जो कि 06 समान किश्तों में जमा करानी थी, जमा नहीं कराई गई जिस पर निगम के जोनल अधिकारी द्वारा निरंतर सूचना पत्र जारी किए जाने के बाद भी संबंधित ठेकेदार कुरैशी द्वारा राशि निगम कोष में जमा नहीं कराई गई। ठेकेदार द्वारा नियम शर्तों व निष्पादित अनुबंध का उल्लंघन किए जाने पर निगम अमले ने उक्त रियाज़ अली काका कम्युनिटी हॉल में ताला डालकर भवन निगम आधिपत्य में लिया। उपरोक्त कार्यवाही जोनल अधिकारी जोन क्र. 05 मुकेश केमिया, वार्ड क्र. 08 के वार्ड प्रभारी अरबाज खान व अतिक्रमण प्रभारी महेश गौहर व अन्य स्टॉफ की उपस्थिति में की गई। हरि प्रसाद पाल / 28 जनवरी, 2026