* 150 से ज्यादा अधिकारियों की टीम ने सूरत, अहमदाबाद, राजकोट और वडोदरा में एक साथ मारा छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी का शक अहमदाबाद (ईएमएस)| आज तड़के एक बार फिर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने सूरत में बड़ी कार्रवाई की है। शहर के नामी उद्योगपतियों और हीरा उद्योग के दिग्गज माने जाने वाले लक्ष्मी डायमंड और महाकाल ग्रुप पर इनकम टैक्स की डीडीआई विंग एक्शन मोड में नजर आई। इनकम टैक्स विभाग ने केवल सूरत ही नहीं, बल्कि अहमदाबाद, राजकोट और वडोदरा की टीमों को भी इस अभियान में शामिल किया। करीब 150 से अधिक अधिकारियों ने सुबह-सुबह उद्योगपतियों के घरों, दफ्तरों और प्रोजेक्ट साइट्स पर एक साथ छापेमारी की, जिससे पूरे हीरा उद्योग में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई प्रमुख रूप से प्रसिद्ध उद्योगपति वसंत गजेरा और धीरू गजेरा से जुड़े लक्ष्मी ग्रुप के डायमंड, रियल एस्टेट और स्कूल सहित कई संस्थानों पर की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि रियल एस्टेट सेक्टर में बड़े पैमाने पर ‘कच्चा-पक्का’ बिलिंग और वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर डीडीआई विंग के पास पहले से ठोस इनपुट मौजूद थे। शुरुआती जांच में करोड़ों रुपये के बेनामी लेन-देन और टैक्स चोरी सामने आने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रियल एस्टेट और हीरा उद्योग में होने वाले बड़े वित्तीय लेन-देन पर इनकम टैक्स विभाग की लंबे समय से नजर थी। पर्याप्त सबूत मिलने के बाद ही इस मेगा सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। सूरत के नामी उद्योगपतियों के यहां पड़ी इस रेड के बाद अन्य बड़े बिजनेस ग्रुप्स में भी हड़कंप मच गया है। फिलहाल सभी ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीमें डेटा, डायरी और बैंक खातों से जुड़ी जानकारियों की गहन जांच कर रही हैं। जांच के अंत में भारी मात्रा में बेहिसाबी नकदी और अहम दस्तावेज मिलने की पूरी संभावना जताई जा रही है। सतीश/28 जनवरी