राष्ट्रीय
✍️अतीश दीपंकर भागलपुर,(ईएमएस)| जिला के कहलगांव शहर के बीच स्थित कहलगांव थाना से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की देर रात करीब दो ढाई बजे चोरों ने थाना परिसर स्थित क्वार्टर में से सिलेंडर और बरतन लेकर चंपत हो गए । मामले की गंभीरता को लेते हुए कहलगांव पुलिस सक्रिय हुई और चोरी में शामिल 2 चोरों को गिरफ्तार किया। साथ ही इन लोगों के पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया। दोनों की उम्र 23 और 25 साल है । दोनों का नाम बदल कुमार और विक्की कुमार है। ये लोग कहलगांव शहर में ही रहते है। इस संबंध में कहलगांव थाना प्रभारी श्यामला कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने आज बुधवार की शाम कहा कि, दोनों चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।