राज्य
28-Jan-2026
...


:: गिल्ली-डंडा और सितौलिया के साथ अग्रवाल समाज ने मनाया उत्सव, आधुनिक पीढ़ी को दिखाई अपनी जड़ों की ताकत :: इंदौर (ईएमएस)। कंक्रीट के जंगलों और मोबाइल स्क्रीन में सिमटते बचपन को एक बार फिर मिट्टी की खुशबू से जोड़ने का सराहनीय प्रयास विजयनगर अग्रवाल महासंघ द्वारा किया गया। महासंघ ने मकर संक्रांति, पतंग उत्सव और गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में देशी खेल स्पर्धाओं का भव्य आयोजन कर इंदौर के खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। समाजसेवी दीपचन्द अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में उस समय रोमांच चरम पर पहुँच गया, जब समाज के बुजुर्गों ने अपने पोते-पोतियों को गिल्ली-डंडा और सितौलिया के गुर सिखाए। अतिथि स्वागत महासंघ के संरक्षक किशोर गोयल, अध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं महामंत्री नीरज गोयल ने किया। :: मैदान पर दिखा इंदौर का जज्बा :: आसमान में पेंच लड़ाती पतंगों के बीच मैदान पर दड़ीमार और सितौलिया जैसे खेलों ने उत्साह का संचार किया। उपाध्यक्ष नितेश बंसल एवं संगठन मंत्री शैलेन्द्र अग्रवाल (महू) ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से रूबरू कराना था। :: मातृशक्ति की सक्रिय भागीदारी :: कार्यक्रम का एक सुंदर पक्ष महिलाओं की बड़ी भागीदारी रही। श्रीमती प्रीति-ऋषभ जैन, भावना-मनीष गर्ग, मेघा-विनय गुप्ता और आभा-नीरज गोयल के नेतृत्व में मनोरंजक खेलों का संचालन हुआ। स्पर्धाओं में संध्या गर्ग, रुपाली सिंघल, शीतल अग्रवाल और साक्षी गोयल सहित सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लेकर आयोजन को रंगारंग बना दिया। कार्यक्रम के सफल संयोजन में संदीप अग्रवाल, पवन अग्रवाल, पंकज अग्रवाल एवं मनीष गर्ग की टीम का विशेष योगदान रहा। अंत में सभी का आभार मानकर इस संकल्प के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ कि ऐसी परंपराएं निरंतर जारी रहेंगी। प्रकाश/28 जनवरी 2026