:: निर्विरोध संपन्न हुई चुनावी प्रक्रिया; वर्ष 2025-29 के लिए विदिशा में नई कार्यकारिणी का हुआ गठन :: इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन (एमपीबीए) के आगामी कार्यकाल के लिए गिरीश केमकर को निर्विरोध अध्यक्ष और अनिल के. चौघुले को पुनः सचिव चुना गया है। विदिशा में आयोजित वार्षिक साधारण सभा में वर्ष 2025 से 2029 तक के लिए नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। निर्वाचन की प्रक्रिया चुनाव अधिकारी एपीएस कुशवाह और भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के पर्यवेक्षक मयूर शाह के निरीक्षण में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश की सभी जिला समितियों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। नवगठित कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर डॉ. राकेश पाठक का चयन किया गया, जबकि जय सिंह, आलोक खरिया, अजय सोनी, योगेंद्र सिंह राणा और प्रवीण वशिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दीपक श्रीवास्तव को दी गई है। इसके अतिरिक्त जावेद खान, चंद्रेश खरे और गणेशप्रसाद मालवीय को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी समिति में लोकनाथ तिवारी, दिलीप माहेश्वरी, गोपाल शेखर, अरुण रघुवंशी, राजेन्द्र सोनी, दीप सिंह, मोहम्मद इश्तिहाक, खुर्शीद अहमद नियाजी व रमेश भोयर मनोनित हुए। सचिव अनिल के. चौघुले ने बताया कि नई कमेटी का प्राथमिक उद्देश्य प्रदेश में बैडमिंटन के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच व ऑफिशियल्स के उन्नयन के लिए विशेष कार्ययोजना लागू करना है। प्रकाश/29 जनवरी 2026