* विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा के साथ घर वापसी कार्यक्रम संपन्न कोरबा (ईएमएस) धर्म सेना नुनेरा, जिला कोरबा द्वारा पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम बांधाखार में एक भव्य जीर्णोद्धार एवं घर वापसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम में स्थित अत्यंत प्राचीन एवं खंडित हो चुकी भगवान बजरंगबली की विशाल प्रतिमा का ग्रामवासियों के सहयोग से धर्म सेना नुनेरा के कार्यकर्ताओं द्वारा सफलतापूर्वक जीर्णोद्धार कराया गया। जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने के पश्चात विधिवत पूजा-पाठ, हवन एवं मंत्रोच्चार के साथ बजरंगबली की प्रतिमा को पुनः स्थापित किया गया। प्राण-प्रतिष्ठा के इस पावन अवसर पर ग्राम में भक्तिमय वातावरण व्याप्त रहा और बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धा भाव से उपस्थित रहे। इसी कड़ी में कार्यक्रम के दौरान घर वापसी का भावनात्मक एवं गरिमामय आयोजन भी संपन्न हुआ।कार्यक्रम के दौरान ग्राम बांधाखार में धर्म सेना इकाई का गठन भी किया गया। सर्वसम्मति से दुष्यंत पटेल को ग्राम अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों ने उन्हें बधाई देते हुए धर्म और संस्कृति की रक्षा हेतु एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। 29 जनवरी / मित्तल